फुलवारी शरीफ।

फुलवारी में ईसापुर मिशन रोड की हालत बहुत खराब और खस्ताहाल हालत में है. बहादुरपुर और मंदिर के पास हो रहे नाला निर्माण में खुदाई की गई मिट्टी को सड़क किनारे रखकर छोड़ दिया गया है. नाला निर्माण के गड्ढे से निकला मिट्टी लापरवाह ठेकेदार ने सड़क पर बिखर कर छोड़ दिया है जिसके चलते सड़क जहां तहां ऊबड़ खाबड़  गड्ढों में तब्दीलह चुकी है. हालत यह है कि मार्ग पर बाइक सवार और साइकिल सवार का आना बहुत ही मुश्किल में भरा हो गया है. ईसापुर बहादुरपुर हिंदुनी डिबडा है हसनपुर फतेहपुर निहुरा धरायचक पुनपुन सुरक्षा बांध आन जाने वाले को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. स्थानीय गांव के लोगोंका कहना है नल का निर्माण बुडको के द्वारा कराया जा रहा है जिसके लापरवाह ठेकेदार के चलते सड़क खड़ा हुआ है. बुडको कंपनी के अधिकारी भी स्कूल ध्यान नहीं दे रहे हैं पूरी सड़क राय चौक से लेकर हिंदूनी से  आगे तक उखड़ चुकी है जिससे लोग रोजाना गिरकर चोटिल भी हो रहा है. स्मार्ट से आने जाने वाले लोग पैदल भी चलने में इस मार्ग से गुजरा नहीं चाहते लेकिन बहुत जरूरी होने पर आने जाने की मजबूरी इसी मार्ग से है और लोग पैदल भी चलने में गिरकर चोटिल हो जा रहा है रोजाना सड़क से आने जाने वाले साइकिल मोटरसाइकिल की हालत भी खस्ता हाल हो चुकी है.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव