भाकपा (माले) विधायक गोपाल रविदास का अनशन जारी

पटना।

राजधानी के कदमकुआं स्थित बुद्धमूर्ति मुशहरी में दशकों से रह रहे सैकड़ों मांझी परिवारों को जबरन उजाड़े जाने के विरोध में भाकपा (माले) विधायक गोपाल रविदास ने अनशन शुरू कर दिया है। उनका अनशन पुनर्वास की मांग को लेकर जारी है।

इस संघर्ष को समर्थन देने के लिए भाकपा (माले) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और विधायक महबूब आलम भी पहुंचे और अनशन पर बैठे विधायक रविदास को माला पहनाकर इस आंदोलन की शुरुआत की।

विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि जब तक मांझी परिवारों का पुनर्वास नहीं किया जाता, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि दलित के बस्तियों में झंडा फहराकर अपना नाम रोशन करते हैं हमने दलित का मान सम्मान बढ़ाया दलित बस्तियों का विकास किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी अगर दलित की बस्ती ही नहीं रहेगी तो झंडा कहां पहराओगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द गरीब परिवार को यहां से उजड़ने से रोकने या पुनर्वास की व्यवस्था की मांग की.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव