धमदाहा / पूर्णिया।

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के 10वें दिन धमदाहा अनुमंडल मुख्यालय के सात परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान धमदाहा एसडीओ राजीव कुमार, पीजीआर ज्योति कुमारी, भूमि उपसमाहर्ता विनय कुमार और अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक संदीप गोल्डी द्वारा लगातार निगरानी की जा रही थी। सभी परीक्षा केंद्रों पर निरंतर जांच की जा रही थी।

मध्य विद्यालय धमदाहा हरिजन में प्रथम पाली में 25 में से 25 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, वहीं द्वितीय पाली में 46 में से 46 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।

बीएनसी इंटर कॉलेज धमदाहा में प्रथम पाली में 9 में से 9 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, और द्वितीय पाली में 35 में से 35 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

उच्च विद्यालय धमदाहा में प्रथम पाली में 20 में से 20 और द्वितीय पाली में 37 में से 37 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।

उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कुकरौन मकतब धमदाहा में प्रथम पाली में 30 में से 30 और द्वितीय पाली में 34 में से 34 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय धमदाहा में 59 में से 59 परीक्षार्थी प्रथम पाली में और द्वितीय पाली में 52 में से 52 परीक्षार्थी शामिल हुए।

महंत मंगनी राम दास उच्च विद्यालय आमारी में प्रथम पाली में 26 में से 26 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, वहीं द्वितीय पाली में 70 में से 69 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, 01 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

मध्य विद्यालय आमारी धमदाहा में प्रथम पाली में 15 में से 15 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, और द्वितीय पाली में 60 में से 59 परीक्षार्थी शामिल हुए, 01 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

इस परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर शांति बनाए रखने के लिए पूरी निगरानी रखी गई, और यह दिन बिना किसी अप्रिय घटना के संपन्न हुआ।

ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार