धमदाहा / पूर्णिया।

मीरगंज थाना क्षेत्र के चकला डुमरीया गांव से दहेज के मामले में 21 वर्षीय विवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतका की मां, प्रमिला देवी तुलसी कुरिया, भवानीपुर थाना निवासी, ने लिखित आवेदन में बताया कि एक वर्ष पहले उनकी बेटी की शादी मीरगंज थाना क्षेत्र के चकला डुमरीया गांव निवासी मुन्ना राम से हुई थी। लेकिन, मुन्ना राम लगातार उनकी बेटी से दहेज में मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था और इसी वजह से उसे प्रताड़ित कर रहा था। कई बार मृतका ने फोन करके इसकी जानकारी दी थी, और बाद में प्रमिला देवी ने डुमरीया गांव जाकर स्थिति को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना।

अंततः सोमवार की सुबह मुन्ना राम ने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही मीरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अंतिम परीक्षण के लिए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, पूर्णिया भेज दिया। वहीं, फ्रांसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और मृतका के कपड़ों को परीक्षण के लिए भेजा। इस मामले में मृतका के पति मुन्ना राम को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार