
बड़हरा (भोजपुर)।
प्रखंड क्षेत्र के मटुकपुर स्थित छितनी बाग में आयोजित केवट पूजा के अवसर पर क्षेत्र की चर्चित एवं लोकप्रिय समाजसेविका सोनाली सिंह ने फीता काटकर 24 घंटे के अखंड हरिनाम संकीर्तन का उद्घाटन किया।

बड़हरा प्रखंड के छितनी के बाग में आयोजित केवट पूजा में लोगों को संबोधित करते हुए समाजसेविका ने कहा कि भगवान श्रीराम ने एक आदर्श समरस समाज का निर्माण किया। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की वन गमन के समय निषादराज का गंगा पार करने में अहम भूमिका रही। त्रेता युग के उस पावन संबंध को आज भी केवट समाज के द्वारा स्थापित किया गया जो प्रत्येक समाज के लोगों के समक्ष एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करता है।

इस अवसर पर इस समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेना मेरे लिए बड़े ही गर्व एवं सौभाग्य की बात है। हम सभी को निषाद राज के जीवन से सीख लेनी चाहिए। केवट पूजा के पावन अवसर पर 24 घंटे का हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है। इस अष्टयाम के उद्घोष से संपूर्ण वातावरण राममय बन गया है। इस अवसर पर केवट पुजा समिति के सदस्य कन्हैया चौधरी कमलेश चौधरी (मास्टर साहब), हरि व्यास अशोक बिन्द, छोटु चौधरी,एंव नगेन्द्र चौधरी समेत समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।
रिपोर्ट: देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी