आरा (भोजपुर)।
भारतीय डाक जीवन बीमा के 141 वें वर्षगांंठ के अवसर पर  प्रधान डाकघर आरा परिसर में भोजपुर डाक प्रमंडल के सभी 6 अनुमण्डलों के शाखा डाकपालों एवं सहायक शाखा डाकपालों के बीच कार्यशाला सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता भोजपुर डाक प्रमंडल के डाक अधीक्षक नीरज कुमार द्वारा एवं मंच संचालन विकास अधिकारी मनोरंजन कुमार सिंह द्वारा किया गया।इस समारोह के मुख्य अतिथि अरविंद कुमार उप मंडलीय प्रबंधक  डाक जीवन बीमा  ने कहा कि डाक विभाग की सभी योजनाएं अपने आप में सर्वोत्तम एवं लाभकारी है। विषम परिस्थिति में परिवार को सहारा देने की पूरी गारंटी  सबसे कम प्रीमियम और सबसे अधिक बोनस की गुणवत्ता के साथ डाक जीवन बीमा सर्वोत्तम है। डाक जीवन बीमा की पॉलिसी लेने के उपरांत  पूरे भारतवर्ष में प्रीमियम जमा एवं मैच्योरिटी की रकम लेने की अनुमति रहती है।इस अवसर पर प्रत्येक अनुमंडल के सहायक डाक अधीक्षक व डाक निरीक्षकों द्वारा अपने अनुमंडल के समस्त कर्मचारियों को डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा का अधिक से अधिक नवीन व्यवसाय करने, डाकघर के बचत खाता से संबंधित सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोलने,अपने शाखा डाकघर से रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट की बुकिंग करने एवं ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों को डाकघर के विभिन्न लाभकारी योजनाओं से अवगत कराने पर जोर दिया गया।

डाक अधीक्षक श्री कुमार ने बताया कि इस समारोह में भोजपुर डाकप्रमंडल के अपने शाखा डाकघर में बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कृत किया जा रहा है। एक अभियान चलाकर प्रत्येक शाखा डाकघर में एक मेला का आयोजन कर ग्रामीणों को डाकघर के विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक व उत्साहित किया जाएगा। कार्यशाला सह पुरस्कार वितरण समारोह में भोजपुर डाक प्रमंडल के प्रत्येक 6 अनुमंडल से 50-50 की संख्या में शाखा डाकपाल व सहायक डाकपालों को  डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमाके व्यवसाय करने, बचत खाता खोलने और आई. पी. पी. बी. प्रीमियम खाता खोलने इत्यादि के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शाखा डाकपालों व सहायक शाखा डाकपालों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही प्रत्येक अनुमंडल से एक- एक महिला डाक कर्मचारियों को उनके अपने शाखा डाकघर में विभाग के प्रति समर्पण एवं ग्रामीण लोगों की सर्वोत्तम सेवा प्रदान करने के लिए सम्मानित व पुरस्कृत भी किया गया। पुरस्कार समारोह के प्रथम कैटेगरी में आदित्य नारायण, केशव पांडे, मनोज कुमार मिश्रा, पुष्कर नारायण राय,चंदन कुमार सिंह, आशा देवी, महेंद्र शाह अंबुज कुमार,श्रवण कुमार सिंह, दिनेश राम, हरि नारायण मिश्रा, राहुल कुमार सिंह,गौरव प्रियांशु,रमेश मिश्रा,उदय शंकर लाल, विकास कुमार,मोहम्मद अमीन खान, पंचदेव मिश्रा इत्यादि डाक कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया ।दूसरे कैटेगरी में डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा के अधिक व्यवसाय करने के लिए डायरेक्ट एजेंट जितेंद्र तिवारी, जितेंद्र कुमार सिंह, गोपाल चौधरी, तनु प्रिया,  राहुल कुमार, प्रमोद कुमार केसरी, उमेश कुमार राम, मोहम्मद अफरोज आलम, दीपक कुमार ओझा और काजल कुमारी को पुरस्कृत किया गया एवं तीसरे कैटेगरी में महिला सम्मान पुरस्कार के अंतर्गत नेहा तिवारी, अर्चना कुमारी, संगम,माधुरी कुमारी, रुबी कुमारी एवं प्रियांशु प्रभात को पुरस्कृत किया गया ।इस अवसर पर टुनटुन सिंह, अभिजीत कुमार सिंह, मेराज अहमद, अमित कुमार, दीपक निराला, पुरुषोत्तम कुमार, रोहित कुमार,गौरव कुमार पाठक,संत कुमार, रितु रंजन कुमार, अर्जुन कुमार सिंह, प्रीति  कुमारी, सृष्टि पांडे, शालिनी कुमारी,अनुष्का शर्मा इत्यादि भी उपस्थित रहे

ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी