धमदाहा / पूर्णिया।

धमदाहा अनुमंडल मुख्यालय के सातों परीक्षा केंद्रों पर बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का चौथा दिन पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए धमदाहा एसडीओ राजीव कुमार, पीजीआरओ ज्योति कुमारी, भूमि उपसमाहर्ता विनय कुमार, और अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक संदीप गोल्डी लगातार निरीक्षण करते रहे। अधिकारियों ने सभी परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

परीक्षार्थियों की उपस्थिति का विवरण:

  • मध्य विद्यालय, धमदाहा हरिजन:
    • प्रथम पाली: 166 में से सभी परीक्षार्थी उपस्थित।
    • द्वितीय पाली: 353 में से 343 उपस्थित, 1 अनुपस्थित।
  • बीएनसी इंटर कॉलेज, धमदाहा:
    • प्रथम पाली: 180 में से 178 उपस्थित, 2 अनुपस्थित।
    • द्वितीय पाली: 200 में से 197 उपस्थित, 3 अनुपस्थित।
  • उच्च विद्यालय, धमदाहा:
    • प्रथम पाली: 208 में से 207 उपस्थित, 1 अनुपस्थित।
    • द्वितीय पाली: 333 में से 327 उपस्थित, 3 अनुपस्थित।
  • उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, कुकरौन मकतब धमदाहा:
    • प्रथम पाली: 165 में से 162 उपस्थित, 3 अनुपस्थित।
    • द्वितीय पाली: 169 में से 167 उपस्थित, 1 अनुपस्थित।
  • प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, धमदाहा:
    • प्रथम पाली: 200 में से 198 उपस्थित, 2 अनुपस्थित।
    • द्वितीय पाली: 299 में से 295 उपस्थित, 4 अनुपस्थित।
  • महंत मंगनी राम दास उच्च विद्यालय, आमारी:
    • प्रथम पाली: 180 में से 176 उपस्थित, 4 अनुपस्थित।
    • द्वितीय पाली: 321 में से 317 उपस्थित, 4 अनुपस्थित।
  • विद्यालय, आमारी धमदाहा:
    • प्रथम पाली: 284 में से 282 उपस्थित, 2 अनुपस्थित।
    • द्वितीय पाली: 316 में से 311 उपस्थित, 5 अनुपस्थित।

कुल मिलाकर परीक्षा के चौथे दिन 43 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एसडीओ राजीव कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से पूरी हुई। कहीं से भी किसी तरह की गड़बड़ी या अनुचित गतिविधि की सूचना नहीं मिली है।

ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार