
धमदाहा/पुर्णिया।
जल जल नल योजना में कहीं टूटी नाल तो कहीं सुखी टंकी एवं कही वर्षों से बंद पड़ा जल मीनार का मामला प्रकाश में आने के बाद कर अभियंत्रण कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने मुगलिया पुरन्दाहा पूरब, पश्चिम राजघाट गरैल पंचायत का जांच किया। जांच के क्रम में मुगलिया पुरन्दाहा पूरब व पश्चिम पंचायत में गड़बड़ी पाया गया। कार्यपालक अभियंत्रण पदाधिकारी मुकेश कुमार ने संवेदक को एक सप्ताह में जल मीनार को संचालन करने एवं टूटी नलों को रिपेयरिंग दुरूस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा एक सप्ताह के अंदर अगर कार्य को सही कर संचालन नहीं किया गया तो विभाग को लिखकर ऐसे संवेदक के ऊपर कारवाई की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार