
आरा (भोजपुर)।
डी.पी.एस इंटरनेशनल स्कूल, पुरानी पुलिस लाइन आरा शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने के साथ ही तीसरे नये ब्रांच का उद्घाटन स्थानीय राम मोटर गली नंबर -1 महाराजा हाता आरा में संपन्न हुआ। डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल के तीसरे ब्रांच का उद्घाटन इंडसइंड बैंक के ब्रांच मैनेजर संजीव कुमार ने अपने कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में कर्नल राणा प्रताप सिंह उपस्थित हुए। विद्यालय के निदेशक अंकुर आनंद वर्मा ने आगत मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि एवं सभी अभिभावकों के सम्मुख डी.पी.एस इंटरनेशनल जूनियर स्कूल में 100 मुफ्त नामांकन का घोषणा किया। विद्यालय में उपलब्ध अच्छे प्लेग्राउंड एवं स्मार्ट क्लास तथा आधुनिक सुविधाओं के साथ बच्चों को पढ़ने के लिए डिजिटल बुक की व्यवस्था की गई है। मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से स्पोकन इंग्लिश, लेटेस्ट करंट अफेयर्स ,मैथ्स तथा AI टेक्नोलॉजी पर आधारित पाठ्यक्रम पर बच्चों को विशेष ध्यान देकर विकसित किया जाएगा।इस स्कूल में बच्चों को सिंगापुर, जापानी टेक्नोलॉजी और भारत में जितने हाईटेक स्कूल हैं उसी प्रकार की शिक्षा प्रणाली पर आधारित शिक्षा प्रणाली अब आरा के बच्चों को डीपीएस इंटरनेशनल जूनियर स्कूल से दी जाएगी। उन बच्चों के लिए और हमारे स्कूल के शिक्षक – शिक्षिकाएं काफी टैलेंटेड वेल एजुकेटेड एक अच्छे संस्थान से हैं। इंडसइंड बैंक के ब्रांच मैनेजर ने कहा कि मैं बहुत बार इनके स्कूल में जो राष्ट्रीय कार्यक्रम होते हैं। उसमें आ चुका हूं और उम्मीद करता हूं कि भविष्य में ये बच्चे भारत का नाम रौशन करेंगे और अपने भविष्य को आधुनिक युग में सबसे प्रथम स्थान पर ले जाएंगे। कर्नल श्री सिंह ने कहा कि विद्यालय के निदेशक अंकुर आनंद वर्मा युवा डायरेक्टर हैं और मैं दिन प्रतिदिन देख रहा हूं कि विद्यालय की प्रगति हो रही है। मुझे उम्मीद है कि विद्यालय के बच्चे अपना भविष्य बनाकर देश के लिए मिसाल बनेंगे। निदेशक अंकुर आनंद वर्मा ने सभीअतिथियों को सम्मानित किया तथा धन्यवाद ज्ञापन किया।
रिपोर्ट: देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी