पटना।
फुलवारी (सु.) विधानसभा क्षेत्र में “गांव-गांव, पांव-पांव” जनसंवाद यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत पूर्व मंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने की। इस दौरान उन्होंने पुनपुन प्रखंड के लखनपार पंचायत के चिनियाबेला, लक्ष्मीनिया टोला, लोदीपुर, दुलारपुर, लखनपार, हर्रेचक, सबलपुर, फहीमपुर, श्रीपालपुर, ठिकापर, रसीलचक सहित कई गांवों का भ्रमण किया। ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका जोशीला स्वागत किया।

श्याम रजक ने जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर तत्काल समाधान कराने का प्रयास किया। उन्होंने बिजली, पानी, शिक्षा, सड़क, नल-जल, कृषि, इंदिरा आवास, पुलिया और छठ घाट से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से लिया और कुछ मुद्दों का तुरंत निपटारा किया।

यात्रा के दौरान बिजली की बर्बादी रोकने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया और बिना जरूरत जलाए गए बल्बों को बंद करवाया। उन्होंने बिजली की जर्जर तारें, जले हुए ट्रांसफार्मर और कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मरों की समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया।

श्याम रजक ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की जानकारी दी और आश्वासन दिया कि लंबित कार्यों को जल्द पूरा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार हर क्षेत्र में विकास की ओर बढ़ रहा है और यदि जनता का सहयोग और आशीर्वाद ऐसे ही मिलता रहा तो बिहार जल्द ही देश में विकास के मामले में शीर्ष स्थान पर पहुंच जाएगा।

इस जनसंवाद यात्रा में जदयू जिला ग्रामीण अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पुनपुन प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार साहनी, पुनपुन नगर अध्यक्ष रितेश कुमार, उपाध्यक्ष राजकुमार उर्फ भोला, लखनपार पंचायत अध्यक्ष चंदन सहनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव