
आरा (भोजपुर)।
सेंट्रल जीएसटी एवं कस्टम विभाग से अपने कुशलतापूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करने के उपरांत रिटायर्ड होने के बाद सुनील कुमार सिंह अपने गांव स्थित जय मां काली बखोरापुरवाली मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक कमल किशोर सिंह के साथ पहुंचकर माता रानी का आशीर्वाद लिए। मंदिर पहुंचने पर मंदिर के मुख्य पुजारी श्याम बाबा सहित अन्य पुजारियों की टीम द्वारा मंत्रोच्चार के साथ चुनरी, श्रीमद् भगवान गीता एवं प्रसाद देकर दीर्घायु एवं स्वस्थ्य होने की कामना एवं आशीर्वाद दिया गया।

भोजपुर जिला एक गांव के मंदिर को विदेशों तक पहचान दिलानेवाले सुनील कुमार सिंह जिन्हें दुलार एवं सम्मान से गोपाल जी के नाम से बुलाया जाता है। वे दोहरा दायित्व एक साथ निभाने के साथ अब 60 वर्ष की उम्र पूरा करने के उपरांत एक पारी से अवकाश प्राप्त करने की जानकारी मिलने पर शुभचिंतक काफी खुश हैं क्योंकि गोपालजी अब काली मंदिर के लिए पूरा समय दे पाएंगे। बता दें कि सुनील कुमार सिंह उर्फ गोपालजी भोजपुर जिलांतर्गत बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर निवासी बिहार के प्रथम शिक्षा निदेशक स्व.द्वारिका नाथ सिंह एवं स्वर्गीया कौशल्या देवी के पौत्र ,धर्मेंद्र कुमार सिंह (अवकाशप्राप्त शिक्षक) एवं स्वर्गीया मां के पुत्र हैं। जय मां काली बखोरापुरवाली मंदिर ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक की सफलता पूर्वक भूमिका निभाते हुए विभिन्न प्रकार की सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।वे सुशांत कुमार पुत्र एवं कुमारी वंदना को पापा का दायित्व को भी बखूबी निभा रहे हैं।
रिपोर्ट: देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी