बिहटा।
बिहार गृह रक्षा वाहिनी के केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान, आनंदपुर में एकदिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों समेत कई कर्मियों ने हिस्सा लिया। इस विशेष आयोजन में आईजी एम. सुनील कुमार नायक, डीआईजी सुधीर कुमार पूरीक एवं कमांडेंट अशोक प्रसाद मौजूद रहे।

अलोम और विलोम टीम के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला

मैच के लिए दो टीमों “अलोम” और “विलोम” का गठन किया गया। मुकाबले में अलोम टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवरों में 118 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान की विलोम टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की

आईजी, डीआईजी और कमांडेंट ने भी खेला क्रिकेट

मैच के दौरान खुद आईजी एम. सुनील कुमार नायक, डीआईजी सुधीर कुमार पूरीक और कमांडेंट अशोक प्रसाद भी मैदान में उतरे और क्रिकेट का आनंद लिया। उन्होंने अधिकारियों और जवानों के साथ खेलकर टीम भावना को मजबूत किया।

स्वास्थ्य और मनोरंजन के लिए खेल आवश्यक: आईजी

मैच के बाद आईजी एम. सुनील कुमार नायक ने कहा कि गृह रक्षा वाहिनी के जवान 24 घंटे आपदा प्रबंधन और सुरक्षा में तत्पर रहते हैं, लेकिन इस व्यस्त दिनचर्या में अक्सर अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाते। इसलिए, इस तरह के खेल आयोजनों से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने कहा, “क्रिकेट न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह हमारे शरीर को फिट रखने और मानसिक ताजगी लाने में भी मदद करता है। सप्ताह में एक दिन खेलकूद का आयोजन जरूरी है।”

विजेता टीम को शुभकामनाएं

आईजी ने विजेता टीम को ढेरों शुभकामनाएं दीं और सभी खिलाड़ियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन भविष्य में भी होते रहेंगे, जिससे जवानों में ऊर्जा और उत्साह बना रहे

खेल के प्रति बढ़ा उत्साह

इस मैच से अधिकारियों और जवानों में खेल के प्रति उत्साह देखने को मिला। सभी ने इस आयोजन की सराहना की और इसे नियमित रूप से कराने की मांग की। मैच के सफल आयोजन से पूरे संस्थान में खुशी और उत्साह का माहौल बना रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार