फुलवारी शरीफ।

आईडीबीआई बैंक अनीसाबाद शाखा ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत पटना हाई स्कूल में कई सामान उपलब्ध कराया.इस अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्ष्ता विद्यालय के प्रार्चाया ने किया. सरकारी विद्यालय में सीड कार्यक्रम के अन्तर्गत पटना हाई स्कूल में वॉटर कूलर, 12 अलमारी, 4 टेबूल,10 कुर्सी वीआईपी कुर्सी, 2 शीतल पेय केज, एवं अन्य सामान दिया गया.

इस समारोह में बैंक के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि बैंक अपने सामाजिक दायित्व को निभाने के लिए सदा तत्पर है. इस अवसर पर सहायक शाखा प्रबंधक अवेधश कुमार, प्रबंधक निक्षल नीरज, सहायक प्रबंधक अनुराधा कुमारी, सैयद ऐयान इमाम, खुशी सिंह, अनु कुमारी एवं विद्यालय के प्रार्चाया विमला कुमारी, मनोज कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक कर्मचारी लोग मौजूद थे. समारोह में विद्यालय के प्रार्चाय ने धन्यवाद देते हुए कहा कि बैंक को सामाजिक सरोकार में हिस्सा लेना चाहिए ताकि सामाजिक कार्य करने की लोगों को प्रेरणा मिले.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव