
आरा (भोजपुर)।
समाहरणालय सभागार, आरा में जिलाधिकारी, भोजपुर एवं पुलिस अधीक्षक, भोजपुर द्वारा संयुक्त रूप से सरस्वती पूजा 2025 के अवसर पर विधि-व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडलाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों से उनके क्षेत्र में हुई शांति समिति की बैठकों की स्थिति एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु की गई तैयारियों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध विधिवत बंधपत्र लिया जाए एवं सरस्वती पूजा पंडालों के लिए समय पर लाइसेंस निर्गत किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी अनुमंडलाधिकारी रूट वेरिफिकेशन के बाद ही लाइसेंस निर्गत करें और सभी पूजा पंडालों में मानकों के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। साथ ही, उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को लाइसेंसधारी एवं डीजे मालिकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश देने के लिए कहा। इस बैठक में अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, सभी सर्किल इंस्पेक्टर, अनुमंडल पदाधिकारी (आरा सदर, पीरो, जगदीशपुर), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (आरा सदर, पीरो, जगदीशपुर), जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी