
आरा (भोजपुर)।
पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के 100 वर्ष पुरे होने पर भी आरा रेलवे जंक्शन परिसर मे दानापुर से आये मंडल पर्यावरण प्रबंधक सुमित कुमार के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान सभी विभाग के प्रभारी और कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्लेटफॉर्म नंबर (04) से राष्ट्रीय ध्वज के साथ जुलूस निकला और भव्य जुलूस पोर्टिको से शुरू होकर क्रमशः प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2,3 होते हुए पुन 04 नंबर पर समापन हुआ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडल अधिकारी सुमित कुमार, आरपीएफ प्रभारी सुमन कुमारी, स्टेशन प्रबंधक एन के राय और ईसीआरकेयू के केंद्रीय पदाधिकारी मनोज कुमार पांडेय ने दानापुर मंडल के 100 साल के उपलब्धियों को बताया।कार्यक्रम में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सुमन कुमारी, स्टेशन प्रबंधक एन के राय, सीआरएस अशोक कुमार, सीआईटी ए के शाह, बीएस संजय कुमार, यूनियन के केंद्रीय पदाधिकारी मनोज कुमार पांडेय, चेतराम मीना, सीएचआई जे के सिंह,आईओडब्लू उपेंद्र कुमार रनिंग रूम प्रभारी संदीप चौबे,टिकट चेकिंग से दीपक कुमार यूनियन प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह, समसाम अख्तर, आरती देवी, निशा कुमारी आदि वक्ताओं ने बताया कि 752 किलोमीटर में बिहार के 12 जिलो और उत्तर प्रदेश के 02 जिलों में फैला झाझा से कुचमन तक का दानापुर मंडल देश के अग्रणी मंडलों में एक है।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी