
नवादा।
नवादा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 50 हजार के इनामी हार्डकोर नक्सली उमेश रविदास को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसे नवादा सदर अस्पताल के पास से पकड़ा।
नवादा एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि करीब दस साल पहले कौवाकोल थाना क्षेत्र के सेखोदेवरा में 200 नक्सलियों ने अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर दो ट्रैक्टर जलाए थे और स्थानीय लोगों की मोटरसाइकिल छीन ली थी। इसके अलावा, बस्तर में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान का विरोध करने के साथ ही नक्सलियों ने बंद का ऐलान कर लोगों के साथ मारपीट भी की थी।
इस घटना का नेतृत्व करने वालों में कौवाकोल निवासी उमेश रविदास भी शामिल था। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लगातार छापेमारी की, लेकिन वह लंबे समय से फरार था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था।
29 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि उमेश रविदास किसी काम से नवादा आया हुआ है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी के निर्देश पर पकरीबरावां एसडीपीओ और कौवाकोल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर सदर अस्पताल के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। उमेश रविदास पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट