आरा (भोजपुर)।

भारत सरकार के राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत कॉम्फेड, पटना के माध्यम से शाहाबाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि., आरा से तीन कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं को गणतंत्र दिवस परेड 2025 में भाग लेने का गौरव प्राप्त हुआ। ये कार्यकर्ता अपनी पत्नियों के साथ नई दिल्ली में आयोजित इस भव्य समारोह में शामिल हुए।

भोजपुर, रोहतास और कैमूर के प्रतिनिधि बने गर्व का विषय

भोजपुर जिले से अजय कुमार एवं उनकी पत्नी उर्मिला देवी, रोहतास जिले से ओम प्रकाश राय एवं उनकी पत्नी रिंकी देवी, तथा कैमूर जिले से धनजी कुमार गुप्ता एवं उनकी पत्नी पूनम देवी ने इस ऐतिहासिक परेड में हिस्सा लिया। इनके साथ शाहाबाद दुग्ध संघ के नोडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक आनंद भी इस यात्रा का हिस्सा रहे।

गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के बाद हुआ गर्मजोशी से स्वागत

नई दिल्ली से लौटने पर सभी प्रतिभागियों का शाहाबाद दुग्ध उत्पादक संघ, आरा में भव्य स्वागत किया गया। संघ के अध्यक्ष अजय कुमार, प्रबंध निदेशक धनंजय कुमार, एवं अन्य पदाधिकारियों ने इन प्रतिभागियों का सम्मान किया और उनके अनुभवों को सराहा।

प्रतिभागियों में अद्भुत उत्साह, बताया गर्व का पल

गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा बनकर लौटे प्रतिभागी काफी रोमांचित नजर आए। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस राष्ट्रीय समारोह में भाग लेना उनके लिए अभूतपूर्व और अविस्मरणीय अनुभव रहा। उनके अनुसार, यह उनके जीवन का एक गौरवशाली और ऐतिहासिक क्षण था, जिसे वे हमेशा संजोकर रखेंगे।

भारत सरकार और मंत्रालय को दिया धन्यवाद

सभी प्रतिभागियों ने इस अनमोल अवसर के लिए भारत सरकार एवं केंद्रीय पशुपालन तथा मत्स्य संसाधन मंत्रालय को कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया।

23 जनवरी को हुए थे रवाना

गौरतलब है कि शाहाबाद दुग्ध उत्पादक संघ के प्रबंध निदेशक धनंजय कुमार ने 23 जनवरी को सभी प्रतिभागियों को नई दिल्ली के लिए रवाना किया था। इस आयोजन में भागीदारी से शाहाबाद दुग्ध संघ के कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर मिला, जिससे पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है।


रिपोर्ट:देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी