
जगदीशपुर (भोजपुर)।
अनुमंडल क्षेत्र के तीयर थाना अंतर्गत हेतमपुर गांव में रंगदारी मांगने, जान से मारने की धमकी देने और फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में हेतमपुर निवासी नागेंद्र यादव (पिता -सरल यादव) एवं उनके सहयोगी पैक्स प्रबंधक आशीष कुमार चौबे (पिता ओम प्रकाश चौबे) ने तीयर थाना में आवेदन देकर आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

रंगदारी की मांग और धमकी
आवेदन में नागेंद्र यादव ने बताया कि वे और उनके सहयोगी पैक्स प्रबंधक, हेतमपुर पैक्स के गोदाम में कार्य कर रहे थे। इसी दौरान, शाम 5:00 बजे नामजद आरोपियों ने वहां पहुंचकर ₹50,000 की रंगदारी की मांग की। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके साथ ही, जबरन पैक्स का काम बंद करवाने का प्रयास किया गया।
फोन पर धमकी और फायरिंग की घटना
घटना के बाद जब नागेंद्र यादव और उनके सहयोगी पैक्स गोदाम से निकलकर हेतमपुर स्थित पैक्स कार्यालय पहुंचे, तो शाम 6:18 बजे उनके मोबाइल नंबर (756484972) पर फोन नंबर 9525509188 से कॉल आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें घर से बाहर आने को कहा। जैसे ही वे घर पहुंचे, नामजद आरोपियों ने फिर से गाली-गलौज शुरू कर दी और रंगदारी की रकम नहीं देने पर पैक्स का कार्य छोड़ने की धमकी दी।
जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी और देशी पिस्तौल निकालकर दो राउंड फायरिंग की। सौभाग्य से, नागेंद्र यादव को कोई नुकसान नहीं हुआ। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटने लगे, जिससे हमलावर भाग निकले।
सहयोगी पैक्स प्रबंधक के घर पर हमला और अपहरण की कोशिश
हमलावरों का आतंक यहीं नहीं रुका। इसके बाद, वे पैक्स प्रबंधक आशीष कुमार चौबे के घर पहुंच गए और वहां भी रंगदारी की मांग करने लगे। परिवार के लोगों ने जब इसका विरोध किया, तो हमलावरों ने सभी को जान से मारने की धमकी दी और पैक्स प्रबंधक को अपहरण करने की नीयत से जबरन घसीटने लगे।
जब परिवार और स्थानीय लोगों ने शोर मचाया, तो आरोपियों ने भागने के दौरान बदरी पाठक और कृष्णा यादव के घर के पास गोली चला दी। इस फायरिंग का खोखा घटनास्थल से तीयर थाना पुलिस ने बरामद किया है।
थाने में शिकायत, कानूनी कार्रवाई की मांग
इस घटना से भयभीत दोनों आवेदनकर्ताओं ने तीयर थाना में लिखित शिकायत दी है और दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी