समस्तीपुर।

भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समस्तीपुर, बिहार में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “जीवन वही सार्थक है, जो दूसरों की सेवा में समर्पित हो। कर्पूरी जी का जीवन जनता, गरीबों, दीन-दुखियों और किसानों की सेवा के लिए समर्पित था।”

श्री चौहान ने कर्पूरी ठाकुर के संघर्षपूर्ण जीवन और उनके द्वारा पिछड़ों को आरक्षण देने, मैट्रिक तक मुफ्त शिक्षा लागू करने, तथा मातृभाषा में शिक्षा के अधिकार की वकालत करने जैसे कदमों को याद किया। उन्होंने बताया कि कर्पूरी जी ने अंग्रेजी की अनिवार्यता खत्म कर शिक्षा को आम लोगों तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त किया।

इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, डॉ. हरिवंश नारायण सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम के बाद श्री चौहान ने पटना सचिवालय में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और कृषि मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट