
76वें गणतंत्र दिवस पर गाँधी मैदान में होगा भव्य आयोजन
पटना।
76वें गणतंत्र दिवस समारोह, 2025 के अवसर पर पटना के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में मुख्य राजकीय कार्यक्रम आयोजित होगा। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने गुरुवार को गाँधी मैदान का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि यह समारोह एक फिक्स्ड टाइम-फिक्स्ड वेन्यू कार्यक्रम है, जिसमें हर अधिकारी की भूमिका स्पष्ट और जिम्मेदारीपूर्ण होनी चाहिए।

चार जोन में बाँटा गया गाँधी मैदान
गाँधी मैदान को चार जोन में बाँटा गया है, जिनका नेतृत्व अपर जिला दंडाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी कर रहे हैं। तैयारी अंतिम चरण में है। डीएम ने सभी विभागों को बेहतर समन्वय और सतर्कता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।
सुरक्षा और निगरानी के कड़े इंतजाम
सीसीटीवी और वॉच टावर: मैदान और आस-पास के इलाकों में 128 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनमें फिक्स्ड, पैन-टिल्ट-जूम (पीटीजेड) और एनालिटिक कैमरे शामिल हैं। 18 वॉच टावरों से पूरे क्षेत्र पर नजर रखी जाएगी।
अस्थायी थाना और नियंत्रण कक्ष: मैदान में अस्थायी थाना और नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं।
उज्जवल प्रकाश व्यवस्था: 136 एलईडी मेटल लाइट, 229 पोल लाइट और 20 हाईमास्ट लाइट से मैदान और इसके आस-पास के क्षेत्र को रोशन किया जाएगा।
समारोह से जुड़े अन्य इंतजाम
1. बैरिकेडिंग और बैठने की व्यवस्था: निर्धारित नक्शे के अनुसार बैरिकेडिंग और प्रोटोकॉल के तहत बैठने की व्यवस्था की जा रही है।
2. परेड और झांकियां: परेड में 20 टुकड़ियाँ भाग लेंगी। 15 सरकारी विभाग अपनी झांकियां प्रस्तुत करेंगे। झांकियों की ऊँचाई अधिकतम 15 फीट होगी।
3. सफाई और सौंदर्यीकरण: मैदान और इसके चारों ओर सफाई, घास की कटाई, पेड़ों की छंटाई और रंगाई की गई है।
4. पेयजल और स्वास्थ्य सेवाएँ: वाटर एटीएम और प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों की व्यवस्था की गई है। सभी केंद्रों पर चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी और एम्बुलेंस तैनात रहेंगे।
5. अग्निशमन और यातायात प्रबंधन: आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड तैनात रहेगा। यातायात नियंत्रण के लिए वैकल्पिक मार्ग और पार्किंग स्थल तय किए गए हैं।
महादलित टोलों में झंडोतोलन
गणतंत्र दिवस पर सभी महादलित टोलों में झंडोतोलन का कार्यक्रम आयोजित होगा। झंडा सबसे बुजुर्ग व्यक्ति फहराएंगे। इसके संचालन के लिए पदाधिकारी और शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डीएम और एसएसपी का संदेश
डीएम और एसएसपी ने कहा कि उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ विधि-व्यवस्था और सुचारू यातायात प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारी अपने कार्यों में सजग और तत्पर रहें।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त समीर सौरभ, नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य) स्वीटी सहरावत, पटना सदर अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट