नई दिल्ली।

दिल्ली चुनावी मैदान में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रवेश करते हुए किराड़ी में भाजपा उम्मीदवार बजरंग शुक्ला के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने यमुना को गंदे नाले में बदल दिया है। योगी ने चुनौती देते हुए कहा, “हमारी पूरी कैबिनेट कुंभ में डुबकी लगा सकती है, क्या केजरीवाल और उनकी कैबिनेट यमुना में स्नान कर सकते हैं?”

योगी ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली की तुलना करते हुए कहा कि प्रयागराज में कुंभ का आयोजन भव्यता के साथ हुआ, जहां करोड़ों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया। उन्होंने दावा किया कि यूपी की सड़कों, स्वच्छता और बिजली आपूर्ति ने राज्य को एक मॉडल के रूप में स्थापित किया है। इसके विपरीत, उन्होंने कहा, दिल्ली की सड़कें गड्ढों से भरी हैं और राजधानी में गंदगी हर जगह फैली हुई है।

योगी ने केजरीवाल पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि “आप झूठ बोलने की एटीएम मशीन बन चुकी है।” उन्होंने केजरीवाल पर अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो अपने गुरु को धोखा दे सकता है, वह जनता के भरोसे के लायक नहीं है।

उन्होंने दिल्ली की सुरक्षा पर भी सवाल उठाए और आप सरकार पर रोहिंग्या घुसपैठियों को बसाने और उन्हें आधार कार्ड देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है और दिल्ली में दंगे करवाने के पीछे भी आप सरकार का हाथ है।

योगी ने अपने भाषण के अंत में दिल्ली की जनता से अपील की कि वे आम आदमी पार्टी की सरकार को सत्ता से हटाकर भाजपा को मौका दें ताकि राजधानी की दुर्दशा को सुधारा जा सके।

ब्यूरो रिपोर्ट