
कुर्था/अरवल।
कुर्था बिहार सरकार के सहकारिता एवं वन पर्यावरण विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार का गया जाने के क्रम में कुर्था प्रखंड क्षेत्र स्थित मानिकपुर पैक्स गोदाम पर मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा के नेतृत्व में बुके देकर स्वागत किया गया। इस दौरान सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार पैक्स गोदाम के पास कुछ देर तक रुके और पार्टी कार्यकर्ताओं व आमलोगों से विचार विमर्श किया तथा उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनी। इस मौके पर सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि मानिकपुर पैक्स गोदाम का निर्माण शीघ्र ही करवाया जाएगा ताकि किसान की समस्याओं का समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन की सरकार में किसान हित के लिए जो भी कार्य होगा वह कार्य करती आई है और आगे भी करेगी।इस अवसर पर जिला महामंत्री रामाशीष दास, जिला मंत्री राहुल वत्स, राकेश रंजन, मंडल महामंत्री आशुतोष मिश्रा, अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहम्मद मेंराज़ुद्दीन, टिंकू साव,मानिकपुर पैक्स अध्यक्ष भोला केसरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट सुधीर कुमार