
आरा (भोजपुर)।
कृषि विभाग अंतर्गत आत्मा योजना के तहत प्रखंड तकनीकी प्रबंधक और सहायक तकनीकी प्रबंधकों के नियोजन पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय सभागार, आरा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी, भोजपुर,तनय सुल्तानिया ने इस अवसर पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक के 11 और सहायक तकनीकी प्रबंधक के 21 अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र वितरित किए।जिलाधिकारी ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भोजपुर एक कृषि-प्रधान जिला है, जहां अधिकांश लोग खेती- किसानी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने नव- नियोजित तकनीकी प्रबंधकों को किसानों के साथ सहयोगपूर्ण व्यवहार करने, उनकी समस्याओं को समझने और उन्हें नई तकनीकों से अवगत कराने की सलाह दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसानों की सेवा करना और क्षेत्र में समर्पण के साथ कार्य करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। अपर समाहर्ता प्रमोद कुमार ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए आधुनिक कृषि तकनीकों को किसानों तक पहुंचाने और अपने कार्यों में ईमानदारी बरतने का आग्रह किया। जिला कृषि पदाधिकारी ने भी नव-नियोजित प्रबंधकों को बधाई देते हुए उन्हें पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने की सलाह दी। इस अवसर पर जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी नीतीश कुमार, सहायक कोषागार पदाधिकारी किशोर पटेल, सहायक निदेशक (बाल संरक्षण) आलोक कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी दिव्या, सहायक निदेशक (रसायन) अंशु राधे, सहायक निदेशक (उद्यान) दिवाकर कुमार भारती और उप परियोजना निदेशक (आत्मा) राणा राजीव रंजन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी