
जगदीशपुर (भोजपुर)।
प्रखंड के रूपबांध गांव के पास नदी में अज्ञात व्यक्ति का एक शव मिलने से गुरुवार को क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। देखते ही गॉव के आस पास के लोगो की भीड़ भी जमा हो गई।आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया लेकिन नही हो सका। अनुमानतः शव तीन से चार दिन पुराना हो सकता है।पूर्व विधायक भाई दिनेश घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को देने के उपरांत मौके पर पुलिस पहुंच गई पर पहचान नहीं हो सकी। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष है। शव कई दिन पुराना है। शव बुरी तरह से सड़ व गल चुका है।थानाध्यक्ष बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि रूपबांध गॉव के पास नदी में झाड़ी में शव फंसा हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहंचकर शव को कब्जे में लिया और शिनाख्ती कार्रवाई के लिए लगातार पुलिस प्रयास कर रही है। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। स्थानीय पुलिस पहचान करने में जुटी हुई है।
रिपोर्ट: भोजपुर ब्यूरो,अनिल कुमार त्रिपाठी