
पटना।
पटना एयरपोर्ट पर घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण मंगलवार रात विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ। दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट (6E 5008), जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सवार थे, को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिलने के कारण वापस दिल्ली भेजना पड़ा। इसी तरह, मुंबई से पटना आ रही फ्लाइट (6EK 5173) को लखनऊ डायवर्ट किया गया।
दोनों विमानों ने पटना एयरपोर्ट पर कई चक्कर लगाए, लेकिन एटीसी ने खराब मौसम के कारण लैंडिंग की अनुमति नहीं दी। नतीजतन, लगभग 320 यात्रियों को गंतव्य पर नहीं पहुंचने का सामना करना पड़ा। इसके अलावा, कोहरे के कारण पटना से दिल्ली और मुंबई जाने वाली फ्लाइट्स भी समय पर उड़ान नहीं भर सकीं, जिससे एयरपोर्ट पर यात्री फंसे रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट