नई दिल्ली।

दिल्ली हाईकोर्ट ने कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे ट्रांसजेंडर उम्मीदवार राजन सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। याचिका में राजन सिंह ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस सुरक्षा की मांग की है।

जस्टिस विकास महाजन की बेंच ने मामले की अगली सुनवाई 27 जनवरी को तय की है। राजन सिंह के वकील सुभाष चंद्र बुद्धिराजा ने बताया कि याचिकाकर्ता को विरोधी दलों के शरारती तत्वों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

याचिका में आरोप:
15 जनवरी को तुगलकाबाद एक्सटेंशन में मतदाता प्रमाण पत्र लेने के दौरान विरोधी दलों के कुछ लोगों ने राजन सिंह का प्रमाण पत्र छीनकर फाड़ दिया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

कालकाजी सीट पर मुकाबला:
यह सीट दिल्ली में हाई प्रोफाइल बन चुकी है। मुख्यमंत्री आतिशी के चुनाव लड़ने के चलते कांग्रेस ने अलका लांबा को और भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है। वहीं, राजन सिंह कालकाजी से चुनाव लड़ने वाले एकमात्र ट्रांसजेंडर उम्मीदवार हैं।

पुलिस सुरक्षा की मांग:
याचिका में कहा गया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी राजन सिंह को पुलिस सुरक्षा दी गई थी। अब विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर तत्काल कदम उठाने की जरूरत है।

ब्यूरो रिपोर्ट