पटना।

फुलवारी शरीफ प्रखंड के नोहसा पंचायत के मुखिया के देवर पर गुरूवार की दोहपर हत्या की नियत से जम कर गोली चली. हालांकि वह इस घटना में बाल बाल बच गये. अचानक दो अपराधियों का दल उन पर गोलीबारी करने लगा तब वह भाग कर अपनी जान बचाया.घटना की खबर पा कर मौके पर डीएसपी फुलवारी शरीफ सुशील कुमार और थानाध्यक्ष मशहूद अहमद पहुंचे. पुलिस ने मौके से चार खाेखा बरामद किया है. लोगों ने पुलिस को बताया की मास्क लगाए अपराधियों ने आठ चक्र गोली चलाई.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि नाेहसा पंचायत के मुखिया गुलफ्शा के देवर अखतर अली ऊर्फ गोल्डन गुरूवार की दोपहर अपने दोस्त तनवीर के साथ नोहसा पेट्रोल लाईन इमली तल बक्खो टोली स्थित जमीन पर गये थे. यह सभी जैसे ही पहुंचे की अचानक से दो युवक चेहरा ढके हुए पहुंच गये और अखतर अली उर्फ गोलडेन पर गोली चलाने लगे. अचानक से गोली चलने पर दोनों घबरा गये और भागने लगे. गोलडेन ने बताया कि गोली चलाने वालों की संख्या दो थी. बाईक सवार अपराधी मास्क लगाए थे. दोनों बदमाशों ने आठ चक्र गोली चलाई. इनकी नियत हमारी हत्या करने की थी अगर हम लोग नहीं भागते तो अपराधी हमारी हत्या कर देता. गोली बारी की खबर पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार खोखा बरामद किया है. घटना के कारणाें और गोली चलाने वालों की पहचान में पुलिस जुटी हुई है. इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
              डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि बखटोली में इमली तल के पास दोपहर के वक्त बाइक सवार दो बदमाशों ने गोलीबारी की है. पुलिस मामले की हर पहलु पर तहकीकात कर रही है पुलिस को चार खोखा मिला है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि जमीन विवाद में गोलीबारी का मामला लग रहा है. अनुसंधान के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव