
बिक्रम।
बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब कारोबारी इसे मानने को तैयार नहीं हैं। पुलिस की छापेमारी के बावजूद शराब के अड्डों पर शराब बरामद होती रहती है। ताजा मामला बिक्रम थाना क्षेत्र का है, जहां बिक्रम थाना अध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सुंदरपुर मुसहरी में छापामारी की और सैकड़ों लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया। इसके अलावा, 70 लीटर देसी शराब भी बरामद की गई। शराब कारोबारी पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गए थे।
गौरतलब है कि सुंदरपुर, शिवगढ़, गंगाचक सहित आधा दर्जन महादलित बस्तियां हैं जहां शाम होते ही मयखाना सज जाता है और शराबी अपनी प्यास बुझाकर वापस लौटते हैं। हालांकि, इन ठिकानों पर बिक्रम थाना की पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा छापेमारी और गिरफ्तारी होती रहती है, बावजूद शराब कारोबारियों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है।
रिपोर्ट शशांक मिश्रा