
फुलवारी शरीफ।
फुलवारी शरीफ संगत पर स्थित श्री श्री श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर छह दिवसीय श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है. यहां पुष्कर राजस्थान से आए कथा व्यास प्रवचन कर्ता आचार्य मुरलीधर पांडेय ने श्री राम कथा और श्री राम के संदर्भ में हनुमान भक्ति का वर्णन किया तो लोग अपने आंसू नहीं रोक पाए. कथा व्यास आचार्य मुरलीधर पांडे ने कहा कि रामचरितमानस को कई विद्वानों ने कई भाषाओं में लिखा है. उन्होंने कहा कि श्री राम कथा सुनने मात्र से जीवन में शांति उल्लास और आनंद का मार्ग प्रशस्त हो जाता है.

श्री राम हनुमान की भक्ति किसी से छुपी नहीं है. उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें और अपना जीवन सुखमय बनायें. मानव कल्याण के लिए श्री राम के आदर्श आज भी प्रासंगिक है. भक्तों ने बताया कि यहां इस आयोजन से पहले कलश यात्रा भी निकाला गया. सुबह-सुबह भजन कीर्तन आरती और देर शाम भजन कीर्तन के बाद श्री राम कथा प्रवचन 6 दिनों तक चलेगा यहां यज्ञ की आहुति भी दी जाएगी. संकट मोचन हनुमान मंदिर श्री राम कथा यज्ञ आयोजन को लेकर प्रखंड मुख्यालय से लेकर पेठिया बाजार पुरानी भट्ठी मोड़ टमटम पड़ाव संगत पर और आसपास के इलाके में भव्य लाइटिंग और सजावट की गई है. धार्मिक आयोजन को लेकर पूरे इलाका भक्ति मय माहौल में डूब गया है.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव