बिहटा।

रविवार को पटना के बिहटा स्थित विष्णपुरा गांव में एएसजी नेत्र चिकित्सालय द्वारा एक मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी रिंकू सिंह ने किया।

इस अवसर पर रिंकू सिंह ने एएसजी नेत्र चिकित्सालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक अत्यंत सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा, “आंखें हमारे शरीर का मुख्य अंग हैं, और इनके बिना जीवन अधूरा लगता है। एएसजी नेत्र चिकित्सालय का यह कदम समाज के जरूरतमंद वर्गों के लिए बहुत मददगार साबित होगा।”

इस मौके पर एएसजी नेत्र चिकित्सालय के मार्केटिंग हेड, दीप नारायण ने जानकारी दी कि उनके संस्थान के द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन जन-धन कार्ड धारकों के लिए मुफ्त किया जाता है। जिनके पास जन-धन कार्ड नहीं है, उनके लिए मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत मुफ्त ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि कोई भी गरीब और लाचार व्यक्ति आंखों की समस्या से पीड़ित न रहे।”

शिविर में गांव के सैकड़ों स्त्री-पुरुषों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। कार्यक्रम के अंत में एएसजी नेत्र चिकित्सालय ने समाजसेवी रिंकू सिंह को मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया।

ब्यूरो रिपोर्ट