फुलवारी शरीफ।

पसमांदा समाज के महानायक अब्दुल कायूम अंसारी की पुण्यतिथि पर विशेष श्रद्धांजलि संगोष्ठी का आयोजन ऑल इण्डिया पसमान्दा मुस्लिम महाज़ (रजिस्टर्ड ) ने किया. हारून नगर सेक्टर 2, फुलवारी शरीफ में आयोजित पुण्यतिथि  कार्यक्रम में बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सह जद (यू) की प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा, ऑल इंडिया पसमांदा महाज (रजिस्टर्ड ) के राष्ट्रीय कार्यकारी  अध्यक्ष  शारिक अदीब अंसारी, शब्बीर आलम, तनवीर अहमद, नूर हसन आजाद, मोहम्मद सोहेल, अबू सईद, सलीम रामपुरी, अब्दुल मन्नान इत्यादि सहित सैकड़ो लोगों ने बाबा एक कौम अब्दुल क्युम अंसारी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया.


ऑल इण्डिया पसमान्दा मुस्लिम महाज़ (रजिस्टर्ड ) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शारिक अदीब अंसारी ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा और पसमांदा समाज के अद्वितीय नेता अब्दुल कय्यूम अंसारी ने सभी वर्गों के लोगों के हक उनके अधिकार की आवाज जीवन भर उठते रहे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्होंने एक पत्र लिखा है जिसमें पसमांदा मुसलमान के लिए उचित राजनीतिक भागीदारी की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें अस्वस्त किया है कि उनकी सरकार पसमांदा मुसलमान के तरक्की के लिये सामाजिक राजनीतिक आर्थिक शैक्षणिक भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए उनके लिए हर संभव मदद के लिए तैयार है. हमें उन्होंने कहा कि उनके ऊपर बीजेपी के एजेंट होने का जो आरोप लग रहा है वह गलत है.उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी हो, कांग्रेस पार्टी हो या कोई भी दल हो, जो उनके समाज के लिए काम करेगा हम उनके एजेंट बनने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग पसमांदा मुसलमान को हमेशा ठगने का काम किया है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य अब्दुल कय्यूम अंसारी के विचारों और उनके संघर्षों को समाज के सभी वर्गों तक पहुँचाना है.

अंजुम आरा ने कहा कि स्वर्गीय अब्दुल कयूम अंसारी साहब एक सच्चे राष्ट्रभक्त थे तथा जिन्ना के द्वय राष्ट्र के सिद्धांत का उन्होंने पुरजोर खिलाफत किया था. समता मूलक समाज स्थापित करने के लिए उन्होंने पूरा जीवन संघर्ष किया. सलीम परवेज ने कहा कि कयूम अंसारी स्वतंत्रता सेनानी एवं सच्चे राष्ट्रवादी नेता थे.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव