आरा (भोजपुर)
भोजपुर जिला मुख्यालय स्थित आरा- पटना मुख्य सड़क पर स्थित होटल ग्रांड रीगल में दो दिवसीय विभिन्न तरह के दुर्लभ से दुर्लभ डाक टिकटों को कलेक्शन प्रदर्शनी का आयोजन 27- 28 सितंबर को आयोजित होगा। इस दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन भोजपुर डाक प्रमंडल द्वारा किया जाएगा। डाक अधीक्षक पवन कुमार वर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रदर्शनी में 40 फ्रेम लगाये जायेंगे, एक फ्रेम में लगभग 16 डाक टिकट प्रदर्शित किये जायेंगे।प्रदर्शनी में एतिहासिक धरोहरों, प्रसिद्ध शख्सियतों, एतिहासिक घटनाओं, कला एवं संस्कृति जगत आदि पर आधारित डाक टिकटों का संग्रह शामिल किया जाएगा।इसमें प्रदेश एवं देश स्तर के ख्याति प्राप्त फिलाटेलिस्टों के संग्रह शामिल किये जाएँगे। प्रदर्शनी में सभी के लिए प्रवेश बिलकुल नि:शुल्क है। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए सीनियर एवं जूनियर क्षेणीयों में अलग-अलग पत्र-लेखन एवं स्टाम्प डिजाईन प्रतियोगितायें भी आयोजित होनेवाली है। इन विभिन्न प्रतियोगिताओं में विशेष आकर्षण अंतिम दिन होने वाला क्विज प्रतियोगिता है जिसके लिए स्कूली बच्चे काफी उत्साहित है। प्रतियोगितों में विजयी छात्र-छात्रों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। प्रदर्शनी में दो विशेष आवरण भी डाक विभाग की तरफ से जारी किया जाएगा। डाक अधीक्षक ने बताया कि इस तरह की प्रदर्शनी बच्चों के लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक एवं उनके बौद्धिक विकास में सहायक होती है। साथ ही उन्होनें छात्र-छात्राओं को प्रदर्शनी में आने के लिए आग्रह भी किया।


रिपोर्ट: भोजपुर ब्यूरो,अनिल कुमार त्रिपाठी