
पटना।
रामकृष्ण नगर स्थित एक मैरिज हॉल में बर्थडे पार्टी के दौरान अचानक गोली चल गई। गोली एक युवक को लगी और वह घायल हो गया। आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए पटना के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घायल युवक का नाम समीर कुमार बताया गया है, जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष के आसपास बताई गई है। वही इस मामले में यह बात सामने आई है कि गौतम कुमार के लाइसेंसी पिस्तौल से गोली चली है। इस मामले को लेकर गौतम कुमार के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की देर रात रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के शेखपुरा स्थित आराध्या मैरिज हॉल में रोहित कुमार के बेटे की बर्थडे पार्टी चल रही थी। बताया जा रहा है कि खाना खाने के दौरान गौतम कुमार अपने लाइसेंसी पिस्टल को कमर में लगाए हुए थे। अचानक उनके कमर से पिस्टल गिर गई। पिस्टल गिरते ही उससे एक गोली फायर हो गई, जो वहां स्थित एक समीर नाम के युवक को गोली लगी और वह घायल हो गया। वही इस मामले को लेकर राम कृष्ण नगर थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात बर्थडे पार्टी के दौरान आपसी विवाद को लेकर गोली चलने की सूचना मिली थी। जिसमें एक युवक को गोली लगी है और वह घायल हो गया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है और मामले की जांच में जुट गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव