
पटना।
पटना के पॉश इलाकों में महिलाओं से चेन छिनतई की बढ़ती घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी राजधानी में बीते कुछ दिनों में 27 वारदातों को अंजाम देकर दहशत का माहौल बना चुके थे। गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने अपराधियों से बड़ी मात्रा में लूट का सामान और अन्य सबूत बरामद किए हैं।
गिरफ्तार अपराधियों में सुजीत कुमार, आनंद कुमार, कुंदन कुमार और आभूषण दुकानदार अमित कुमार शामिल हैं। इनके पास से तीन अपाचे बाइक (जिनकी नंबर प्लेट बदलकर वारदात को अंजाम दिया जाता था)। तीन लूटी गई सोने की चेन। 2.28 लाख रुपये नकद। घटना के वक्त पहने गए कपड़े।
पुलिस ने सुजीत कुमार पासवान को बोरिंग रोड इलाके से गिरफ्तार किया। उसका साथी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन एसके पुरी थाना पुलिस ने पीछा करते हुए मरीन ड्राइव से उसे भी धर दबोचा। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के आधार पर हाजीपुर के नयागांव में छापेमारी की गई, जहां से दो अन्य आरोपियों को पकड़ा गया। गिरफ्तार आभूषण दुकानदार अमित कुमार चोरी की चेन खरीदने और उसे बेचने का काम करता था।

गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि वे सभी हाजीपुर के नयागांव के निवासी हैं। वे हाजीपुर से अपाचे बाइक पर नंबर प्लेट बदलकर पटना आते थे और महिलाओं को निशाना बनाकर चेन छीनते थे। नवंबर 2024 से अब तक उन्होंने पटना के आधा दर्जन थाना क्षेत्रों में 27 घटनाओं को अंजाम दिया।
सेंट्रल एसपी स्वीटी सहारावत ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से एक ने हाजीपुर में मकान बनवाना शुरू किया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में एक अन्य आरोपी अब भी फरार है, और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
सेंट्रल एसपी ने कहा, “इस गैंग के पकड़े जाने से राजधानी में चेन छिनतई की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है। अपराधियों की गिरफ्तारी और लूट का सामान बरामद करना पुलिस के लिए बड़ी सफलता है।”
पटना पुलिस की इस कार्रवाई से महिलाओं में सुरक्षा का विश्वास बढ़ेगा। यह मामला अपराधियों की योजनाओं और उनकी संपत्तियों की जांच के साथ आगे बढ़ेगा, जिससे राजधानी में इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट