पटना।

बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने एक बार फिर से कहा है कि शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर 30 सितंबर से पहले नियमावली हम लोग बना देंगे। सुनील कुमार ने कहा कि कैबिनेट की इसमें कोई जरूरत नहीं है, विभागीय स्तर पर ही हो जाएगा। कैबिनेट में पोस्ट सेंक्शन और कहां पोस्टिंग करनी है, वह तय होता है। लेकिन ट्रांसफर का मामला विभागीय स्तर पर होता है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि 30 सितंबर तक हम लोग शिक्षकों के ट्रांसफर की नियमावली तैयार कर लेंगे। अभी 25 सितंबर ही है। 30 सितंबर से पहले हम लोग तैयार कर लेंगे। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने यह भी कहा कैबिनेट से अनुकंपा के मामले की भी स्वीकृति मिल चुकी है। बिहार में 1 लाख 87 हजार नियोजित शिक्षक को नई पोस्टिंग और राज्य कर्मियों को दर्जे का इंतजार है। सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों की ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर शिक्षा विभाग ने 3 सदस्यीय अधिकारियों की एक हाई लेवल कमेटी 1 जुलाई को बनाई थी। 15 जुलाई तक कमिटी को रिपोर्ट देनी थी और ट्रांसफर पॉलिसी 31 जुलाई तक फाइनल कर लेनी थी, लेकिन अभी भी सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण 1.87 लाख नियोजित शिक्षकों को नई पोस्टिंग और राज्य कर्मी के दर्जा का इंतजार है।

ब्यूरो रिपोर्ट: