
आरा (भोजपुर)।
आरा नवादा थानान्तर्गत कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के समीप दो अज्ञात मोटरसाईकिल पर सवार चार अज्ञात लोगो द्वारा हथियार का भय दिखाकर करीब 630 ग्राम सोने का ज्वेलरी छीन लिया गया था। लुट की घटना के बाद नागेन्द्र कुमार, पिता योगेन्द्र प्रसाद,सा० धनौत, थाना रूपसपुर, जिला-पटना वर्तमान पता सा कश्यपनगर, न्यू पुलिस लाईन, थाना-आरा नवादा, जिला-भोजपुर से विगत 15 जनवरी को कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के समीप दो अज्ञात मोटरसाईकिल पर सवार चार अज्ञात लोगो द्वारा करीब 630 ग्राम सोने का जेवर को भय दिखाकर छीन लिया गया था। इस संबंध आरा नवादा थाना में एक कांड दर्ज किया गया था।

उक्त कांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनिकी सहयोग एवं परमपरागत अनुसंधान के क्रम में घटना में संलिप्त 06 अभियुक्त को लूटे गये सोने के ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अमन कुमार पिता बलीराम प्रसाद, सा०अबरपुल, पड़ाव मोड़ भट्ठी थाना आरा नगर, जिला भोजपुर,सचिन कुमार पिता सच्चिदा नन्द सिंह, सा०बाग मझौंवा सुन्दरपुर थाना कोईलवर, जिला भोजपुर,अमित कुमार, रामजी प्रसाद, सा०चंदवा,कृष्णा नगर, थाना-आरा नवादा, जिला भोजपुर,अंकित कुमार, पिता घन श्याम सिंह,सा० इब्राहिम नगर, थाना-आरा नगर, जिला-भोजपुर, प्रियांशु कुमार पिता- किशोर कुमार, सा० धरहरा, थाना आरा नगर, जिला-भोजपुर तथा गोलु कुमार उर्फ राहुल कुमार, पिता अरविन्द कुमार, मोहल्ला इब्राहिमनगर, थाना-आरा नगर,जिला भोजपुर का निवासी है।गिरफ्तार छिनतई करनेवालों के पास से लूटी गई सोना का जेवर 630 ग्राम (करीब)बरामद किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी