पटना।
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह की भव्य तैयारी जोरों पर है। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और वरिय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने गुरुवार को तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों को समन्वय बनाकर काम पूरा करने और त्रुटिहीन आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्य तैयारियां:

1. प्रबंधन और जोन विभाजन:
गांधी मैदान को चार जोनों में विभाजित कर हर जोन का नेतृत्व अपर जिला दंडाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को सौंपा गया है।

2. सुरक्षा प्रबंध:
128 सीसीटीवी कैमरों से पूरे मैदान और आसपास की निगरानी की जाएगी। 18 वॉच टावर (8 स्थायी और 10 अस्थायी) से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। अस्थायी थाना और नियंत्रण कक्ष भी क्रियाशील रहेंगे।

3. प्रकाश व्यवस्था:
136 एलईडी मेटल लाइट, 229 पोल लाइट और 20 हाईमास्ट लाइट से मैदान और आसपास रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

4. झांकियां और परेड:
बिहार सरकार के 15 विभागों की झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी। परेड रिहर्सल 11 जनवरी से शुरू हो चुकी है, जिसकी अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को होगी।

5. स्वच्छता और मरम्मत कार्य:
घास की कटाई, पेड़ों की छंटाई, गड्ढों की भराई, और पाथवे की मरम्मत तेज गति से की जा रही है। सफाई के लिए 48 कर्मियों की विशेष टीम तैनात है।

6. यातायात और पार्किंग:
सुचारू यातायात प्रबंधन के लिए वैकल्पिक मार्ग और पार्किंग स्थलों की योजना तैयार की गई है। यातायात नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी।

7. स्वास्थ्य और अग्निशमन:
मैदान में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, एम्बुलेंस, और प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ की तैनाती होगी। आकस्मिक स्थिति के लिए अग्निशामक दस्ते भी तैयार रहेंगे।


डीएम और एसएसपी के निर्देश:
सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। कार्यक्रम के लिए हर व्यवस्था सटीक और समय पर पूरी हो। भीड़ प्रबंधन और कानून-व्यवस्था संधारण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि महादलित टोलों में झंडोतोलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें सबसे बुजुर्ग व्यक्ति झंडा फहराएंगे।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त समीर सौरभ, पुलिस अधीक्षक यातायात अपराजित, नगर पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बहरहाल प्रशासन की तैयारी यह सुनिश्चित करती है कि गणतंत्र दिवस का यह समारोह यादगार और व्यवस्थित तरीके से आयोजित होगा।

ब्यूरो रिपोर्ट