आरा (भोजपुर)।

भोजपुर मुख्यालय आरा के हृदयस्थली एवं स्वच्छ वातारण में टहलने, धूप में बैठने के हर उम्र लोगों के एकमात्र जगह रमना मैदान में प्रवेश करने के लिए अचानक शुल्क वसूली पर नगर निगम के डिप्टी मेयर पूनम देवी, प्रतिनिधि सरोज सिंह,कई वार्ड पार्षदों एवं युवाओं के भारी विरोध के बाद मेयर इंदु देवी द्वारा निःशुल्क प्रवेश करने की घोषणा करना पड़ा। बता दें कि मकर संक्रांति के अवसर रमना मैदान के दक्षिणी भाग के गेट पर गार्ड द्वारा नगर आयुक्त के नाम छपा 10 रुपए रसीद के द्वारा मैदान में प्रवेश करनेवालों से वसूला जाने लगा। इस बात को लेकर लोगों ने प्रवेश शुल्क का विरोध करने लगे। जिसकी भनक मीडिया तक पहुंची।

प्रवेश शुल्क वसूली के आदेश के संबंध में डिप्टी मेयर एवं  कई वार्ड पार्षदों ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए मेयर  इंदु देवी पर मनमानी करने की बात कह डाले। शहर वासियों, बुद्धिजीवियों एवं वार्ड पार्षदों के भारी विरोध को देखते हुए मेयर इंदु देवी ने अपने आदेश को वापस लेने के लिए मजबुर होकर वापस ले लिया। निःशुल्क प्रवेश की जानकारी मिलते ही लोगों ने अपना विरोध को विराम दिए।बता दें कि पूर्व सांसद सह केंद्रीय मंत्री आर के सिंह के पहल पर 12 फरवरी 2023 को एनटीपीसी के निगम सामाजिक दायित्व के फंड के तहत कुल 12 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से मैदान के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया था।रमना मैदान में बच्चों के खेलने के लिए एक छोटा पार्क और आम लोगों के लिए आउटडोर जिम की व्यवस्था की गई थी।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी