
बिहटा।
बिहटा प्रखंड के कटेसर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक यादव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर चल रहे कार्य को लेकर पंचायत के तमाम वार्ड सदस्यों के साथ बैठक किया। बैठक में सबसे पहले नए वर्ष और मकर संक्रांति को लेकर मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक यादव ने सभी लोगों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।इधर मुख्य प्रतिनिधि अभिषेक यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की अधिसूचना निकल चुकी है और मेरे पंचायत में कुछ लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पिछले कुछ वर्षों में दिया गया था बचे लोगों को इस बार दिया जाएगा और दूसरे चरण की भी तैयारी की गई है।जिसको को लेकर बैठक किया गया और तमाम वार्ड सदस्यों के साथ योजना को लेकर चर्चा भी किया गया साथ ही मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि योजना का लाभ हर वह गरीब को मिलेगा जिसका हक है।। साथ ही मुखिया प्रतिनिधि ने पंचायत के तमाम जनता से आग्रह किया है की योजनाओं को लेकर अफवाह में ना पड़े जो भी योजना चल रही है सरकार की और जिसे लाभ लेनी है वह सीधा मेरे पास आए हमारे पंचायत में बिहार सरकार हो या केंद्र की सरकार की योजना का लाभ सभी पंचायत के लाभार्थियों को दिया जा रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार