
पटना।
मंगलवार को गौरीचक में लंका कछुआरा पंचायत के वार्ड-15 में नुक्कङ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के बारे ग्रामीण लोगों को जागरूक किया गया. वार्ड सदस्य पिंकी देवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता जनक राम ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अन्तर्गत खुले में शौच नहीं करने शौचालय निर्माण एवं उपयोग, साफ-सफाई एवं हाथ धुलाई प्लास्टिक/पोलिथिन का उपयोग नहीं करने, घर से निकलने वाले सुखा एवं गीला कचडा का निस्पादन पर जन समुदाय का व्यवहार परिवर्तन हेतु नुक्कड़ नाटक में गीत नृत्य संगीत के जरिए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव