बिक्रम।

निरंकारी मिशन ने रविवार को पूरे भारत वर्ष में भक्ति पर्व समागम के रूप में मनाया गया। मिशन के ब्रांच बेदौली (बिहटा) और अराप ने मिलकर बिक्रम गाँधी आश्रम में भी भक्ति पर्व समागम हुआ। सभी को भक्ति से जुड़ने के लिए गीत,कविता और विचार के माध्यम से संदेश दिया गया। हजारों की संख्या में साधसंगत दूर-दूर से पहुंचकर सतगुरु से आशीर्वाद लिया। वही समागम के बाद संत निरंकारी मिशन के ब्रांच-आराप के तरफ से लंगर प्रीति भोज का भी आयोजन हुआ। वहीं पर निरंकारी मिशन के सेवादारों ने भी आने वाले सभी भक्तों का दिल से स्वागत करते हुए सभी को बड़े आदर के साथ सत्संग में बिठाया। सेवादारों ने बताया कि ये सभी निष्काम भाव से सद्गुरु के आदेशानुसार सेवा करते हैं और इसमें इन सभी को बहुत आनंद आता है।

रिपोर्ट शशांक मिश्रा