
पटना।
पटना में ज्वेलरी शोरूम से 35 लाख रुपये गबन के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सेल्समैन नीरज और उसके भाई शैलेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गबन की गई रकम में से 30 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं।
यह मामला 26 दिसंबर 2024 को एसआर ज्वेलर्स के मालिक रौनक वर्ण द्वारा कदमकुआं थाने में दर्ज कराया गया था। जांच के लिए सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें तकनीकी सेल और स्थानीय पुलिस शामिल थी।

तकनीकी जांच में नीरज का मोबाइल लोकेशन पश्चिम बंगाल के हुगली में मिला। पुलिस ने स्थानीय हुगली पुलिस की मदद से उस घर पर छापा मारा, जहां नीरज छिपा हुआ था। छापेमारी के दौरान घर से 20 लाख 15 हजार रुपये बरामद हुए। पूछताछ में नीरज ने खुलासा किया कि उसने बाकी रकम अपने भाई शैलेश को नवादा भेज दी थी। पुलिस ने नवादा में छापेमारी कर शैलेश को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 6 लाख रुपये नकद बरामद किए।
नीरज के कमरे से 4 लाख रुपये अतिरिक्त बरामद हुए। इस तरह कुल 30 लाख 15 हजार रुपये पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। बाकी रकम के बारे में नीरज ने खर्च हो जाने की बात कही।
पीड़ित दुकानदार ने पटना पुलिस और विशेष टीम का आभार व्यक्त किया है। सेंट्रल एसपी ने टीम के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस सफलता के लिए टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।