आरा (भोजपुर)।

सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, भोजपुर,(आरा) रजनीश मिश्रा के नेतृत्व में बक्सर पटना फोरलेन पर गजराजगंज थानाक्षेत्र के बामपाली के पास गुप्त सूचना के आधार पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा एक महिन्द्रा सुप्रो प्रेफिट ट्रक मैक्सी जिसका निबंधन संख्या BR37GA-7481 पकडा गया। उक्त वाहन में मैट्रेस के के आड में अंदर गुप्त तहखाना बना कर भारी मात्रा में अवैध विदेशी रखा गया था पकड़ने में सफलता मिली।इस दौरान दो तस्कर अजीत कुमार पिता श्याम शाह साकिन नेवाजी टोला, वार्ड न0-2थाना- मुफ्फसील जिला सारण(बिहार), विशाल कुमार पिता विनोद यादव, साकिन मिल्की,थाना गजराजगंज जिला- भोजपुर(बिहार)निवासी को गिरफ्तार किया गया। जब्त वाहन से सेल फॉर उत्तर प्रदेश लिखा विभिन्न ब्रांडों के विभिन्न साइजों में शराब की कुल 3800 पीस का 839.520 लीटर शराब बरामद किया गया जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 10 लाख  रुपए आंकी गई है। जब्त शराब उत्तर प्रदेश से आरा लाया जा रहा था।इस अभियान में राहुल कुमार दुबे, अवर निरीक्षक मद्यनिषेध, भोजपुर, रविन्द्र कुमार यादव सहायक अवरनिरीक्षक मद्यनिषेध, भोजपुर, रवि कुमार सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध, भोजपुर ,गृहरक्षक एवं सैप बल थे।गिरफ्तार दोनो व्यक्तियों को न्यायिक हिरास में भेज दिया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी