
बड़हरा (भोजपुर)।
बड़हरा विधानसभा के समाज सेविका सोनाली सिंह और युवा समाजसेवी अमित भारद्वाज के द्वारा लगातार विभिन्न क्षेत्रों में “एक कंबल एक मुस्कान” अभियान के तहत गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है।इसी कड़ी में शुक्रवार को भी समाजसेविका सोनाली सिंह और युवा समाजसेवी अमित भारद्वाज के द्वारा बसंतपुर पंचायत के भदेया गांव मे शिव मंदिर,धमार पंचायत के समुदायिक भवन वार्ड नंबर 8, खजुरिया पंचायत के हाई स्कूल के पास परिसर में हजारों गरीबों को कंबल मुहैया कराया गया। इस संबंध में बड़हरा विधानसभा के समाज सेविका सोनाली सिंह ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।

उन्होंने कहा कि एक कंबल एक मुस्कान अभियान के तहत विगत कई दिनों से लगातार बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के अनेकों पंचायत के वैसे असहाय व निर्धन परिवार के बीच कंबल का वितरण करते आ रहे हैं। जिनके पास इस कंपकपाती ठंड में भी तन ढकने के लिए सही से कपड़े नहीं रहते हैं वैसे लोगों के पास हम लोग पहुंच रहे है।उन्होंने कहा कि हम सभी हमेशा पूरी सादगी ढंग से कंबल वितरण का कार्यक्रम करते आ रहे हैं लेकिन यह कंबल जरूरतमंदों तक पहुंचे इसके लिए पूर्व से ही तैयारी करते हैं और क्षेत्र में घूम घूम कर वैसे लोगों की सूची बनाते हैं जो पूरी तरह लाचार व वेवश हों।वही युवा समाजसेवी अमित भारद्वाज ने कहा कि ऐसा करने में हमें काफी आत्म संतुष्टि मिलती है। क्योंकि साधन संपन्न लोग तो अपने संसाधनों से गर्म कपड़े व कंबल जुटा लेते हैं लेकिन गरीब तबके के लोगों के लिए एक कंबल खरीदने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।इसलिए हम लोग समाज में आगे आए है और लोगों को मदद कर रहे हैं।इस मौके पर मनोज सिंह ,लव सिंह, मनोज पासवान ,विनोद , मनोज सिंह, सुजीत मुखिया बसंतपुर, हीराझारो देवी मुखिया खजुरिया, अनिल सिंह, बबलू के साथ सोनाली सिंह टीम के सारे सदस्यगण का सहयोग सराहनीय रहा।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी