
आरा (भोजपुर)।
भोजपुर जिले के सभी प्रखंडों सह विधानसभा क्षेत्रों में लगातार बैठकें हो रही है। इसी दौर में स्थानीय चंदवा स्थित एक उत्सव पैलेस सभागार में आयोजित एक बैठक में संविधान सभा की पाठ के साथ साथ सदस्यों की सहमति पर भी राय ली गई। बैठक में आगामी 2अक्टूबर को सैंकड़ों विभिन्न वाहनों और ट्रेन के माध्यम पटना पहुंचने का सामूहिक निर्णय लिया गया।

बैठक में संविधान पाठ प्रो रामजी चौधरी, अध्यक्षता प्रो धनजी तिवारी, संचालन चंद्रभानु गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन कमलेश तिवारी ने किया। बैठक में शामिल अन्य प्रमुख जन सुराजियो में संविधान सभा,पटना के संजीव जी के अलावा देवेंद्र प्रसाद यादव,सलमा बेगम, डा पद्मा ओझा,,गोविंद सिंह, अभय सिंह,अशोक मानव, वार्ड पार्षद मोहम्मद जाकिर हुसैन, वार्ड पार्षद बम ओझा, डा,तरुण पांडेय, डा,विजय गुप्ता आदि दर्जनों प्रमुख थे। बता दें कि भोजपुर जिले से हजारों लोग 2 अक्टूबर को पटना पहुंचेंगे।
रिपोर्ट: भोजपुर ब्यूरो,अनिल कुमार त्रिपाठी