
आरा (भोजपुर)।
समाहरणालय सभागार में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक विजय कुमार सिन्हा, उप मुख्यमंत्री, बिहार- सह- प्रभारी मंत्री, भोजपुर जिला की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक की गई।इस समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री द्वारा बाढ़ आपदा राहत कार्य की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में उप मुख्यमंत्री के द्वारा बताया गया कि बाढ़ आपदा राहत कार्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें अगर किसी भी अधिकारी के द्वारा किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता बरती जाती है, उसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जायेगी। उप मुख्यमंत्री मीटिंग में उपस्थित सभी सम्मानित जनप्रतिनिधि से उनके क्षेत्र के विभिन्न समस्यायों के बारे में सुना एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस बैठक में उप मुख्यमंत्री के साथ सांसद, सुदामा प्रसाद, विधान पार्षद श्रीभगवान सिंह कुशवाहा एवं राधाचरण साह, विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, अमरेंद्र प्रताप सिंह एवं राम विशुन सिंह, अध्यक्ष, जिला परिषद, मेयर,आर नगर निगम, जिलाधिकारी भोजपुर, पुलिस अधीक्षक,भोजपुर, उप विकास आयुक्त, अध्यक्ष,नगर परिषद पीरो एवं नगर पंचायत कोईलवर, उपाध्यक्ष, जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति, जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सभी नामित सदस्य,जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट: भोजपुर ब्यूरो अनिल कुमार त्रिपाठी