
पटना।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को एनडीए के अन्य नेताओं के साथ बिहार विधानसभा सचिव के कक्ष में पहुंचे और बिहार विधान परिषद उप निर्वाचन के लिए जदयू प्रत्याशी ललन प्रसाद का नामांकन दाखिल कराया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, जदयू के ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, मद्य निषेध मंत्री रत्नेष सदा, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, और लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी समेत कई अन्य नेता उपस्थित रहे।
इससे पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोपहर में अचानक राजभवन का दौरा किया, जहां उन्होंने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से करीब 10 मिनट तक मुलाकात की और फिर वहां से निकल आए।
ब्यूरो रिपोर्ट