
आरा (भोजपुर)।
प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (PSACWA) की भोजपुर जिला अध्यक्ष स्मिता सिंह ने अपार आईडी (APAR ID) प्रक्रिया में हो रही देरी और प्रशासनिक लापरवाही पर गंभीर चिंता व्यक्त की है।स्मिता सिंह ने बताया कि छात्रों की सभी फाइलें, जैसे जीपी (GP), ईपी (EP), और एफपी (FP) पूर्ण होने के बावजूद पेन जेनरेशन में अनावश्यक देरी हो रही है। इस कारण निजी विद्यालयों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) को ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की मांग की गई है। इसके अलावा, जिन विद्यालयों ने आधार सेंटर स्थापित करने के लिए आवेदन दिया है, उनके सेंटर की नियुक्ति प्रक्रिया में भी विलंब हो रहा है। इस संबंध में PSCWA ने जिला अधिकारी (DM) को ज्ञापन सौंपकर आधार सेंटर की शीघ्र नियुक्ति का अनुरोध किया है, ताकि अपार आईडी प्रक्रिया को तेज़ किया जा सके।स्मिता सिंह ने कहा, “हमारी एसोसिएशन का उद्देश्य सभी निजी विद्यालयों और छात्रों को सुगम सेवाएं प्रदान करना है। प्रशासन से अनुरोध है कि पेन जेनरेशन और आधार सेंटर की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए। “PSCWA टीम के मधेश्वर सिंह ,मधु सिन्हा ,अरविन्द कुमार ,नन्द कुमार सिंह,
हिमांशु कुमार ,सुधीर कुमार ,राजेश राजमणि,आदित्य विजय जैन , विकाश परिहार ,बिनोद शाह ,श्रेयांस जैन ,रब्ना वाज़ खान ,डॉक्टर कांति सिंह ,सनी कुमार रविकांत सिंह , बबलू सिंह , मोनोज सिंह , शबाज़ वारिस खान ,एन के पाण्डेय निर्मल कुमार सिंह ,जयशंकर प्रसाद सिंह,सुजीत सिंह , संजय कुमार , वासी अख्तर , संजय सिन्हा , राजेंद्र प्रसाद सिंह , संजीव पटेल अंकुर आनंद ,अमरेन्द्र कुमार ,राजेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, संजय कुमार, जहाँगीर आलम अजय सिंह , नागेन्द्र राय, अफज़ल इमाम डॉक्टर गणेश कुमार, शहीद हुसैन, अलोक भरद्वाज , उमाशंकर सिंह , कुमार साकेत , राजेश केसरी ,नवनीत कुमार गौतम मिश्र , समीर मिश्र , रोहित सिंह , रंजन गुप्ता , बिजेंद्र कुमार रॉय , राजीव कुमार सिंह, अंकित कुमार तिवारी एवं विश्वजीत कुमार सिंह ने प्रशासन से निजी विद्यालयों के हित में इन मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई करने की अपील की है।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी