पटना।
मंगलवार को नववर्ष के मौके पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु पटना डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह एवं एसएसपी अवकाश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जहां विशेष सतर्कता बरतने को लेकर मजिस्ट्रेट से लेकर पुलिस पदाधिकारीयों की तैनाती पटना के 87 स्थानों पर 69 से अधिक स्थानों पर की गई है। वहीं पटना के सभी अनुमंडलों में एसडीएम और एसडीपीओ को जरूरत के अनुसार अतिरिक्त संख्या में मजिस्ट्रेट और फोर्स को प्रतिनियुक्त करने का निदेश दिया गया है। वहीं पिकनिक मनाने के उद्देश्य से हाजीपुर के दियारा क्षेत्र में जाने वाले लोग ज्यादातर महात्मा गांधी सेतु होकर जाते हैं जिसे लेकर यातयात परिचालन सुगम व सुचारू रखने के लिए पुलिस बलों को तैनाती की निदेश दी गई। वहीं गंगा नदी में नीजी नावों के परिचालन रोक के साथ साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम के द्वारा सघन गश्ती का निदेश दिया गया। वहीं पटना के भीड़ भाड़ वाले तमाम प्रमुख स्थानों इको पार्क,संजय गांधी जैविक उद्यान, कुम्हार खुदाई स्थल, पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर, इस्कॉन मंदिर, रोटरी क्लब समेत जगहों पर एक-एक एम्बुलेंस,दवाईयों के साथ डॉक्टर और क्यूआरटी की तैनाती की गई है।


         जिला प्रशासन द्वारा नव वर्ष पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पटना के जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाइकर्स गैंग पर नियंत्रण के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। गंगा नदी में नाव परिचालन पर रोक लगाई गई है और एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ दल द्वारा सघन नदी गश्ती की जाएगी। इसके अलावा, प्रमुख स्थलों पर क्यूआरटी तैनात की गई है और स्पेशल मोबाइल टीम द्वारा रात्रि में सघन गश्त की जाएगी। डीएम और एसएसपी ने कहा कि थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों में चेकिंग प्वाइंट बनाकर देर रात्रि तक वाहनों की सघन जांच करेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव