
जगदीशपुर (भोजपुर)।
बुनियाद केंद्र, जगदीशपुर प्रांगण में सोमवार को 15 दिव्यांग लाभार्थियों के बीच बैटरी से संचालित ट्राई साइकिल दिया गया। सभी लाभार्थियों को हेलमेट पहनाकर साइकिल को बेहतर तरीके से चलाने और चार्ज करने के तरीके को बताने के साथ उनको परिसर से चाबी देकर रवाना किया गया।केंद्र प्रबंधक अरविंद कुमार ने सभी 15 लाभार्थियों को ट्राई साइकिल की चाबी, चार्जर और हेलमेट उपलब्ध कराया। उनके द्वारा बताया गया कि जिला दिव्यांग सशक्तिकरण कोषांग द्वारा कूल 16 पात्र दिव्यांग लाभार्थियों का चयन किया गया था। जिसमे सोमवार को 15 लाभार्थियों क्रमशः प्रमिला कुमारी (जगदीशपुर),सनी कुमार,संजय यादव, रामेश्वर सिंह,शाहपुर के लक्ष्मण पांडे और मोहम्मद वकील,पीरो के राजकुमार सिंह, राजू कुमार, देवेंद्र कुमार राम, महेंद्र पासवान और तरारी के बुधराम साह, मोहम्मद खलील अंसारी, गुप्तेश्वर सिंह, पुनवासी चौधरी और गंगा दयाल राम शामिल है। उन्होंने बताया कि जो भी लाभार्थियों को ट्राई साइकिल लेना होता है उनका आवेदन लिया जाता है उसके बाद आवेदन और उनकी दिव्यंगता सर्टिफिकेट, आय और जरूरी कागजात की जांच की जाती है, इसके बाद जिला में आवेदन भेजा जाता है। वहां जांच उपरांत के बाद लाभार्थियों को ट्राई साइकिल सहित दिव्यांग जनों से जुड़े यंत्र उपलब्ध कराया जाता है। वही ट्राई साइकिल मिलने के बाद लाभार्थियों की चेहरा खिल उठा। लाभार्थियों ने बताया कि ट्राई साइकिल मिलने से दैनिक जीवन में काफी बदलाव आएगा अब हम भी समय से सभी कार्यों को निष्पादन करेंगे और आने-जाने में सहूलियत प्रदान होगा। ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में ,संतोष कुमार, डॉक्टर नीतिश कुमार ,प्रवीण कुमार ,प्रदीप कुमार, विशाल चंदन सहित अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट:केमिकल अली
ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी